तेजस्वी यादव में है हिम्मत तो आरक्षण पर खुला बहस के लिये तैयार है बाल्मीकि कुमार
नेता विपक्ष तेजश्वी यादव में हिम्मत है तो आरक्षण पर खुली बहस के लिये मैं आमंत्रित करता हूँ इस बहस से मालूम चल जाएगा कि कौन राष्ट्र और कमजोर दलित तबका के शुभचिंतक है और कौन उनका विरोधी...... बाल्मीकि कुमार ने कहा कि हम गरीबो के आरक्षण का विरोध नही करते है हम सिर्फ उन व्यक्तियों का विरोध करते है जो आरक्षण के नाम पर मलाई खा रहे है |
गोपालगंज :- गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप आरक्षण न्याय आन्दोलन के सारण प्रमंडल के कार्यकारणी का एक बैठक आन्दोलन के वरीय पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार के देखरेख में समाप्त हुआ ,जिसमे प्रमंडल में आंदोलन में तेजी लाने पर विचार हुआ पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय प्रभारी बाल्मीकि कुमार ने नेता विपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हैं हिम्मत नेता विपक्ष तेजश्वी यादव में तो आरक्षण पर खुली बहस के लिये मैं आमंत्रित करता हूँ इस बहस से मालूम चल जाएगा कि कौन राष्ट्र और कमजोर दलित टपका के शुभचिंतक है और कौन उनका विरोधी बाल्मीकि कुमार ने कहा कि हम गरीबो के आरक्षण का विरोध नही करते है हम सिर्फ मलाईदार दलितों के आरक्षण का विरोधी करते है ,कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से आरक्षण के कारण हम सवर्ण अपने ही देश मे गुलाम की तरह जी रहे है हमे हमारा ही देश मे सम्मनता का अधिकार नही मिल पा रहा है क्यों कि हमे जिले के लोकसभा सीट में वोट देने का अधिकार तो है परन्तु चुनाव लड़ने का नही जिसके कारण हमारा संवैधानिक समानता के अधिकार और मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है आगे बढ़ते हुए बाल्मीकि कुमार ने कहा कि हमलोगों के द्वारा किया गया 10 अप्रैल को सफल भारत बन्दी होने के बाद से ही प्रदेश के सभी पार्टी के नेताओ को सवर्ण वोट बैंक दिखाई देने लगा है इस लिये प्रदेश के सभी पार्टी सवर्णो के आरक्षण पर बात कर रहे है l लेकिन उन पार्टियों की ये भूल है कि हम सवर्ण उनके बातो को मानेगे हम और हमारा संगठन सम्पूर्ण आरक्षण व्यवस्था में बदलाव को लेकर आंदोलन कर रहे है हम लोगो का एक ही माँग है कि भारत सरकार सम्पूर्ण आरक्षण व्यवस्था का समीक्षा कर के तीन लाख से ज्यादा सालाना आय बाले परिवार का आरक्षण खत्म कर के किसी भी समाज के जो वास्तविक गरीब है उनको आरक्षण की सुविधा मुहैया कराए ताकि आने वाले 20,25 वर्ष में भारत मे कोई गरीब ना रह सके और एक जेनरेशन एक आरक्षण का प्रवधान लागू करे केंद्र सरकार ताकि जो भारत मे वास्तविक गरीब है वो समाज के मुख्यधारा में जुड़ सके l कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से आरक्षण का मलाई सिर्फ 5% मलाईदार परिवार ही खा रहे है इस पर भी रोक लगाकर वास्तविक गरीबो को ये सुविधा मुहैया कराया जाए ताकि समाज मे भाई-चारा बना रह सके | इस बैठक में दर्जनों क्रांतिकारी साथी सामिल हुए

Lge rho bhai
ReplyDeleteEk no
ReplyDelete