पिछले 70 वर्षों से भारत के 41 करोड़ सवर्ण अपने ही देश मे गुलाम की तरह जी रहे है :- बाल्मीकि कुमार
पटना । बिहार के राजधानी पटना के स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्मारक भवन के प्रांगण में रविवार को आरक्षण न्याय आन्दोलन के पदाधिकारियों का एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के वरीय पदाधिकारी अखिलेश पाठक ने किया जिसमें आरक्षण न्याय आन्दोलन के वरीय पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से 41 करोड़ सवर्ण अपने ही देश मे गुलाम की तरह जी रहे है ,इस लिए अब या तो सम्पूर्ण आरक्षण व्यवस्था का समीक्षा करबाए केंद्र सरकार नही तो गरीब सवर्णो को भी आरक्षण दे नही तो बिहार के सड़कों पर आर - पार का लड़ाई लड़ेंगे सवर्ण समाज । उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज को तो संवैधानिक रूप से अगड़ा घोषित कर दिया गया है परंतु वर्तमान समय में इसकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि विगत 11 माह से न्याय आन्दोलन के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार से सवर्ण समाज को भी उचित हक देने की मांग की जा रही है परंतु सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। कुमार ने कहा कि आरक्षण न्याय आन्दोलन की मांग को सरकार द्वारा नजरअंदाज किया गया तो बिहार के सभी जिले में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सवर्णो से एकजुट होकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बिमल झा,राकेश कुमार राय,विक्की पांडेय,राज शेखर,चुन्नू शर्मा,रामलखन सिंह,गुड्डू सिंह,¨समेत दर्जलो पदाधिकारी मौजूद थे


No comments