स्वामी विवेकानन्द देवी दुर्गा के भक्त थे..कैसे करते थे दुर्गा पूजा?
स्वामी विवेकानन्द देवी दुर्गा के भक्त थे..कैसे करते थे दुर्गा पूजा?
पढिये और इस पोस्ट को समा लीजिये अपने हृदय में..
◆ साल 1898, स्वामीजी कश्मीर में थे..दुर्गापूजा की महाअष्टमी का दिन था..स्वामीजी के साथ थी सिस्टर निवेदिता, मिस मक्लाउड और कुछ भक्त..
◆ स्वामीजी को रास्ते पर एक चार साल की गरीब बच्ची दिखी..बहुत गरीब बच्ची..अचानक स्वामीजी को उस बच्ची में दुर्गा दर्शन का आभाष हुवा..
◆ स्वामीजी ने उस बच्ची का "कुमारी पूजन" करना चाहा..पता करने पर मालूम चला कि वो एक गरीब मुस्लिम नाविक की बच्ची थी..
◆ स्वामीजी उस बच्ची के पिता के पास गये और देवी दुर्गा यानी उसकी बच्ची के पूजन की अनुमति मांगी..
◆ उस मुस्लिम नाविक को स्वामीजी में ईश्वर के दिव्य दर्शन हो गये और वो स्वामीजी के चरणो पर गिर गया..
◆ स्वामीजी ने उस मुस्लिम बच्ची की क्षीर भवानी मन्दिर में कुमारी पूजा की..उस बच्ची के सामने नतमस्तक हो कर उसके चरण स्पर्श किये..
आज भी दुनिया के हर रामकृष्ण मिशन में महाअष्ठमी के दिन "कुमारी पूजा" का रिवाज है..और कोई ना कोई जगह एक मुस्लिम बच्ची होती है..

No comments