
इसके साथ साथ बाल्मीकि कुमार ने नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी,राजनाथ सिंह,अरुण जेटली, राधामोहन सिंह,,मायाबती,रामविलास,अठावले ,उदित राज ,नीतीश,लालू, मुलायम,अखिलेश यादव ,गिरिराज सिंह, शुशील सिंह,अरुण कुमार,भोला सिंह,जैसे नेताओं को योग्यता के भक्षक बताकर फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट किया, कुमार जिस तरह से मोदी और गाँधी पर निशाना साध रहे है, उस से एक बात तो साफ़ है की भाजपा और कांग्रेस आरक्षण को जातिगत रूप देकर देश मे जातिवाद का जहर फैला रही है और साथ साथ मोदी आरक्षण का दायरा बढ़कर देश को गृहयुद्ध के तरफ ले जा रहे है ,कुमार ने कहा कि आरक्षण रहना चाहिये पर किसके लिए रहना चाहिए, ये तो पहले भारत सरकार समीक्षा करें की मलाईदार केंद्रीय मंत्री,राज्य मंत्री, राज्यपाल, राजदूत, सांसद, विधायक,आईएएस,आईपीएस,डॉक्टर इंजीनियर बड़े बड़े अधिकारी के परिवार जो पिछले 68 वर्षों से आरक्षण रूपी मलाई अपने पूरे परिवार को खिला रहे है वैसा मलाईदार दलित परिवार का आरक्षण को खत्म कर के उस आरक्षण को गरीब परिवार तक पहुँचाये भारत सरकार नही तो आरक्षण न्याय आन्दोलन के एक एक कार्यकर्ता सरकार के द्वारा दिया जा रहा इस अमीरी खैरात के खिलाफ जनआन्दोलन उस समय तक सड़को पर करेगे जब तक अमीरो के खैरात रूपी आरक्षण समाप्त नही हो जाता l
रावण से भी खतरनाक है आरक्षण समर्थक मोदी और कलयुगीया जातिबादी नेता :- बाल्मीकि कुमार
Reviewed by
Unknown
on
January 25, 2018
Rating:
5
No comments