मुख्यमंत्री, विधानसभा के अध्यक्ष, विधानपरिषद के सभपति के पदों को दलित,अतिपिछड़ा के लिए सुरक्षित करें नीतीश कुमार :- बाल्मीकि कुमार
अरवल :- आरक्षण न्याय आन्दोलन के बैनर तले युवा साथी अविनाश कुमार और धीरज भूमि के नेतृव में अरवल में सफल कार्यक्रम हुआ l उसके बाद न्याय आन्दोलन के वरीय पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार ने कहा कि गरीबी का कोई जाति,धर्म नही होता है तो ये जातिबादी नीतीश कुमार हर चीज में आरक्षण क्यों लगा रहे है?
आउटसोर्सिंग से पहले ठेका में आरक्षण जो बिल्कुल गलत और गरीब विरोधी था ,क्यों कि 50 लाख कमाने वाला आदमी गरीब नही होते है ,उसके बाद आउटसोर्सिग् में आरक्षण अब भी सरकार के विरोध में समाज अबाज नही उठाया तो आगे चलकर ये जातिबादी नेता लोग बाद में शादी में भी आरक्षण लगा देंगे ,इसलिए जातिबादी व्यवस्था का विरोध समाज के हर जाति वर्ग को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ना आवश्यक हैं
कुमार ने कहा कि हम कभी किसी गरीब शोषित समाज के आरक्षण नीतियों का विरोध नही करते हैं ,हम सिर्फ उनलोगो के आरक्षण का विरोध करते है जो पिछले पाँच पीढियो से गरीब समाज के आरक्षण को खुद अमीर होने के बाद भी खा रहे है और पीढ़ी दर पीढ़ी अपने बेटे,बेटी,पतोह,भतीजी और अपने पूरा परिवार को आरक्षण के फायदा दिलाकर नौकरी ले रहे है हम ऐसे कामचोर लोगो का विरोध करते है जो अपने बच्चो को हर चीज में आरक्षण का मलाई खिलाने के बाद भी अपने आप को शोषित बोलते है हम उनका आरक्षण का विरोध करते हौ ,जो 7 बार सांसद 4 बार केंद्रीय मंत्री, भाई संसद ,बेटा सांसद पूरा परिवार सामाजिक,शैछनिक रुप से मजबूत होने के बाद भी अपने आप को शोषित बोलकर गरीबो का आरक्षण को खुद खाने से पीछे नही हटते
बाल्मीकि कुमार ने कहा कि यही सही समय की सरकार आरक्षण का सम्पूर्ण खंड का समीक्षा कर के गरीबी का पैमाना तैय करें और इसपर एक राष्ट्रीय बहस करबाए ,अगर सरकार गरीब शोषितो का ऐसे ही शोषण करती रही तो हम और हमारा न्याय आन्दोलन सरकार के विरुद्ध एक निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी और पूरा भारत मे गलत आरक्षण नीति के खिलाफ आंदोलन करेगा एक कदम और आगे बढ़कर बाल्मीकि कुमार ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दलितों के इतना ही शुभचिंतक है तो अपना मुख्यमंत्री का पद, विधानसभा के अध्यक्ष का पद और विधानपरिसद के सभापती के पद को गरीब दलित,अतिपिछड़ा और महिलाओं के लिए सुरक्षित कर दे नही तो गरीब शोषित दलित,अतिपिछड़ा और मुसलमानों को गुमराह करना छोड़ दे ,अमीरो को फायदा पहुँचान बंद कर दे जातिबादी नीतीश कुमार ,
बाल्मीकि कुमार ने एक नारा लगाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक, दलित,अतिपिछड़ा और सम्मान सब है भारत माँ के संतान हानि लाभ सबको एक सम्मान एक राष्ट्र एक संविधान होना चाहिए फिर गरीब सवर्णो को हर सरकारी सुविधा से बाहर करके सरकार सवर्ण युवाओ को गलत रास्ता पर जाने को मजबूर ना करे सरकार ये हमारा सरकार से विनती है नही तो सरकार से आर पार का लड़ाई लड़ेगा न्याय आन्दोलन

No comments