बहनों पर अत्याचार नही सहेगा बाल्मीकि कुमार
सारण :- दिनाँक 8 जनवरी को सारण के मसरख थाना के गंगौली पंचायत के खैरमपुर गाँव के राजेश मिश्रा के नाबालिक बच्ची के साथ घटित घटना के जानकारी मिलने के बाद गोपालगंज से आरक्षण न्याय आन्दोलन के पदाधिकारियों का एक काफिला पीड़ित के गांव खैरमपुर पहुँचा जिसमे न्याय आन्दोलन के पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार ने कहा कि इस घटना को देखकर मुझे प्रतीत होता है कि अगर ये घटना किसी दलित परिवार के साथ होता तो हमारे देश के सभी जातिबादी नेता दलित उत्पीड़न के नाम पर विलाप कर रहे होते और हमारे नकली जातिनिरपेक्ष मीडिया बाले भाई ना जाने अपनी रोटी सेकने के लिए उछलते रहते ,जहाँ तक बार एक सवर्ण समाज के व्यक्ति की है,यो कोई दिलचस्पी क्यों दिखलाये l इससे यही प्रतीक होता है कि आजाद भारत मे आज भी सवर्ण गुलाम है और सवर्ण समाज के लोगो को इज़त से जिने का कोई हक नही है,अगर इस दर्दनाक घटना के बाद भी हम चुप बैठे तो एक दिन कोई भी रोड चलते टपोरी हमारे बहनो की इज़त से खेलकर चला जायेगा और हम यू ही हाथ पे हाथ रखकर बैठे रहेंगे कुमार ने कहा कि माँ ,बहनो पर अत्याचार नही सहेगा बाल्मीकि कुमार साथ साथ न्याय आंदोलन के युवा साथी अजय तिवारी जी ने कहा कि मित्रो अब समय आ गया है कि कुम्भकर्ण बाले नींद से जगने का नही तो कल को हमारे घर मे घुसकर हमारे आँखों के सामने इज़त से खेलना सुरु करेगे ये दरिंदे लोग अब इस लड़ाई को समाज के लोगो को सड़क पर लड़ना होगा नही तो ये बिकाऊ मीडिया और जातिबादी नेता समाज को खोखला कर देंगे

No comments